CHANDAULI NEWS….
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह जी का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया जहां जनप्रतिनिधियों के साथ-सा थ पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद माननीय श्रीमती दर्शना सिंह जी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित एक लोकतांत्रिक पार्टी है यह भाजपा में ही संभव है बूथ स्तर से काम करने वाला कार्यकर्ता अपने निष्ठा से पार्टी में आगे जा सकता है सैड राजा के लोकप्रिय विधायक श्री सुशील सिंह जी ने कहा कि देश में भाजपा ही एक ऐसा दल है जो अपने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देती है और उनके सुख-दुख में शामिल रहती है चकिया के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश आचार्य जी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी आगे जाएगी। और अभिनंदन से अभिभूत जिला अध्यक्ष श्री काशी नाथ सिंह जी ने कहा कि मेरे जैसे एक सामान्य से कार्यकर्ता को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी ईमानदारी से निष्ठा से कार्यकर्ताओं के सहयोग से निर्वहन करते हुए पार्टी को और मजबूत करने का काम करूंगा ।