चंदौली, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली के सहायक महाप्रबंधक श्री प्रेम कुमार सिंह आज सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।अपने बैंकिंग सेवा में श्री सिंह ने ग्रामीण बैंकिंग, ऋण संवितरण, एनपीए नियंत्रण तथा सरकार प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), स्वनिधि योजना एवं आजीविका मिशन जैसे अनेक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से हजारों लाभार्थियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए।समारोह के दौरान सरकारी प्रायोजित योजनाओं पर एक विशेष परिचर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें इन योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं सुधार के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मंतोष कुमार सिंह ने इस चर्चा का नेतृत्व करते हुए बैंक शाखाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की पहुँच और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।समारोह में वक्ताओं ने श्री प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व, अनुशासन एवं बैंकिंग क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वस्थ, सक्रिय एवं सुखद भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री सत्य प्रकाश राय, पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री अमोल अग्रवाल, श्री हुकुम सिंह, अधिवक्ता श्री ओझा, श्री जितेंद्र कुमार सिंह, श्री जुनेजा जी के साथ साथ विभिन्न शाखाओं से आए शाखा प्रबन्धक एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।



