चंदौली *व्यापारी सुरक्षा बैठक सम्पन्न*-: *चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं* की बैठक दिनांक *22 सितम्बर को दिन-शुक्रवार को समय दोपहर 12:30 बजे* से *अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती जी की अध्यक्षता में (पुलिस लाइन) के सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व *व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि* जी ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा की बैठक में कई बाजारों के प्रतिनिधिगण व्यापारियों की समस्याओं को लेकर काफी उम्मीद से आते है इसलिए व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाय जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो,आगे कहा कि जिले में तैनात फ़ूड विभाग,मंडी समिति,बाटमाप,बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कारवाई की जाय व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक की सूचना मिलने पर बाजारों के व्यापारियों की जो भी समस्याएं हो उसे बैठक में लिखित रूप से लेकर आने का कार्य करे कोई भी समस्या बैठक में मौखिक रूप से नही लिखित रूप में रखे जिससे अगली बैठक में उसकी पुष्टि हो सके, जिसपर *अपर पुलिस अधीक्षक* महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया। बैठक में प्रमुख रूप से – *राकेश मोदनवाल,अशोक केशरी,महमूद आलम,प्रदीप कुमार,मनोज अग्रहरि,सतीश गुप्ता, चंदन सेठ,शंकर गुप्ता,अरविंद वर्मा,अशोक मौर्य,सतीश सेठ, दीपक प्रजापति,अजहर खान, सत्यप्रकाश गुप्ता,दिलीप गुप्ता,शमशेर चौहान,अशोक यादव,सत्येंद्र तिवारी,संजीव पाण्डेय,महमूद आलम,कुन्दन चौहान,पवन सेठ,भगवान दास,अंकित जायसवाल,संतोष जायसवाल,बबलू सेठ,अमित वर्मा,रत्नेश कुमार गुप्ता,धीरज गुप्ता,अजय जायसवाल,*,सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।