गैस के दाम को लेकर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम से सौंपा पत्रक* इस दौरान पीसीसी सदस्य गंगा प्रसाद जिला महासचिव राहुल सिंह चंदौली ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह सरफराज खान अमरदेव राम संपूर्णानंद राम, चंद्रशेखर तिवारी मौजूद रहे।*महामहिम राज्यपाल जी,*उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ।द्वारा- जिलाधिकारी- चन्दौली *महामहिम जी,*आपको सादर अवगत कराना है कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में क्रमशः 450 एवं 550 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। परन्तु जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बड़े हुए दामों पर मिल रहे हैं जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है। जहां चुनाव है वहां इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है वहां महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा रुपये 450 में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में गैस प्रति सिलेंडर दिया जाय। महामहिम जी से कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपए 450 में प्रति सिलेंडर देने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें।