एसडीएम ने की केंद्र प्रभारी व किसानों के साथ मंडी में बैठक

0
26

चंदौली धान खरीद को लेकर एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक द्वारा नवीन मंडी परिसर में सभी केंद्र प्रभारी व किसानों के साथ अहम बैठक की।
एसडीएम ने बताया कि किसान धान सुखाकर लाए और केंद्र प्रभारी से मिलकर धान बेचने से पहले नमी नपवाले ताकि किसी भी प्रकार की बाद में समस्या ना रहे। धान खरीद के लिए 17% नमी की धान की खरीद की जाएगी। और टोकन वितरण करने के बाद ही जिस डेट का रहे उसे डेट पर ही किसान धान लावे समस्त कृषक बंधुओ से अनुरोध किया गया कि धान सुखाकर लाए ताकि मंडी परिसर में किसी भी प्रकार की जाम की समस्या ना हो। मौके पर मंडी सचिव राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मुनेंद्र कुमार गंगवार, विपणन निरीक्षक मृदुल कुमार उपाध्याय, किसान अजय कुमार सिंह पीयूष सिंह बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here