चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर में पुजारी का मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी गई।सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर गांव के मृतक पुजारी रंगनाथ सेठ थे। मंगलवार की रात पड़ोस के रहने वाला एक युवक उनके पहुँचा और बुलाया,लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब नजदीक पहुँचकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।इस बाबत सदर इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।



