मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मछली मंडी का अचानक निरीक्षण किया

0
99

चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने शुक्रवार को नवीन मंडी में बन रहे मछली मंडी का अचानक निरीक्षण किया।इस दौरान निर्माण कार्य में लगाई जा रही सामग्री में कमी पाया। इस पर विधायक ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दिया कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से की जाएगी।इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान देखा कि मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में रहे मछली मंडी के निर्माण के दौरान दो नंबर की इंट से जुड़ाई हो रही है।वहीं दो नंबर की गिट्टी से ढलाई हो रहा था। जबकि मानक के अनुसार नंबर एक का ईट लगना चाहिए। डाला की गिट्टी लगनी चाहिए ठेकेदार द्वारा डाला की गिट्टी न लगाकर अहरौरा की गिट्टी का प्रयोग कर रहा था।इस दौरान मंडी परिषद का कोई अधिकारी ना रहने से विधायक रमेश जायसवाल नहीं नाराजगी जताई और अधिकारियों से फोन से वार्ता की।वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मानक के अनुरूप कार्य संतोष जनक नहीं तो इसकी शिकायत प्रशासन पर करुंगा जिसकी सारी जवाबदेही आप सभी की होगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, आशु सिंह, धनजी,अमन राज,अभिषेक जायसवाल,चंदन सिंह,पंकज जायसवाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here