-चुनाव प्रचार में भाजपा समर्थकों व पूर्व विधायक के बीच हुआ था विवाद
चंदौली : सैयदराजा विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को जिला न्यायालय के कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान छेड़खानी व गोल गिरोह बनाने का मामला खारिज हो गया, लेकिन पुलिस की ओर से दर्ज किए गए आरोप पत्र में मारपीट करने के मुकदमें में सुनवाई हुई। पूर्व विधायक ने बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस ने छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जांच के दौरान तीन धाराएं खारिज हो चुकी हैं।
दरअसल वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। चुनाव प्रचार के दौरान सैयदराजा कस्बा में भाजपा समर्थकों व पूर्व विधायक मनोज सिंह के साथ कुछ विवाद का मामला सामने आया था। इसी मामले में एक पक्ष की तहरीर के बाद सैयदराजा थाने की पुलिस की ओर से पूर्व विधायक मनोज सिंह पर छेड़खानी, वोट के लिए धमकाने तथा गालीगलौज करने सहित कुल पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। पैरवी कर रहे अधिवक्ता अजय मौर्य ने बताया कि पुलिस की ओर से जांच के दौरान छेड़खानी व धमकाने का मामला चार्जशीट से निकाल दिया गया है।