डीएम ने कराई धान की क्राप कटिंग, जांची उत्पादकता

0
12

-किसानों की समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश
-पराली नहीं जलाने को अन्नदाताओं से की अपील

चंदौली : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बुधवार को सदर तहसील के मद्धुपुर गांव में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की उपस्थिति में धान की क्राप कटिंग कराई गई। मडाई के बाद उपज का वजन कराकर उत्पादकता की जांच की गई। 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में 30 किलो 830 ग्राम धान प्राप्त हुआ। डीएम ने बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्य जनपद स्तर पर उत्पादन व उत्पादकता का आकलन करना व फसल बीमा कराए कृषकों की क्षतिपूर्ति का आकलन करना है।
जिलाधिकारी ने कृषकों की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने क्राफ्ट कटिंग के दौरान किसानों से अपनी धान की उपज को सरकारी धान क्रय केंद्र पर बेचने की अपील की। साथ ही किसानों से अपील किया कि पराली न जलाएं। इससे मृदा की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कहा कि आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं के लिए चारा व पराली दान करें। सदर नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ल, मनीष जायसवाल, राजस्व निरीक्षक छेदीलाल, लेखपाल माधुरी पांडेय सहित किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here