चंदौली जिला मुख्यालय स्थित नगर के साहू जी पोखरा मां काली जी मंदिर पोखरा सकलड़ीहा ग्राम – बहबलपुर सदर विकासखंड के ग्राम सभा धरौली स्थित कर्मनाशा नदी के तट परआस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी संख्या में छठ व्रतियों नदियों में स्नान कर भगवान सूर्य को ध्यान कर पानी में खड़े डूबते नी हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। भगवान भास्कर से सभी के लिए कल्याण की मनोकामना की। नदी घाट पर छठ गीत के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ चहल पहल मेला जैसा नजारा देखने को मिला। वहीं शुभ सोमवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के बाद समापन किया जाएगा