चंदौली लखनऊ,अपने विधानसभा के अनेक ग्राम सभाओं में छोटे/बड़े 31पुलिया के निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्य सहित सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक एलिवेटेड पुल के कार्य की प्रगति की जानकारी हेतु चीफ सेक्रेटरी लोक निर्माण विभाग अजय चौहान जी व विभागाध्यक्ष अरविन्द जैन जी से मिला और सभी कार्य को अभिलम्ब पूर्ण कराने की मांग की……जिसमे हसनपुर”गड़ई नदी पर पुल”आजादी के बाद आज तक कोई जनप्रतिनिधि नही बनवा सका,लोग बांस के पुल से आते – जाते है, जनता की व्यथा का ध्यान रखते हुए,मेरे द्वारा तत्काल उस पुल की स्वीकृति कराई गई और बहुत जल्द उसका टेंडर कराकर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।