BREAKING NEWS…सवार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

0
54

चंदौली। जिले में रविवार की शुरुआत भीषण सड़क दुर्घटना की खबर से साथ हुई। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल निवासी शंकर राम का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार अपनी मां सावित्री देवी 45 वर्ष और नानी रमावती देवी 70 वर्ष को लेकर बाइक से पुराने जीटी रोड से अलीनगर की ओर जा रहा था। आलमपुर पुलिस पिकेट के पास चंदौली की ओर से जा रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। अनिल कुमार व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई। आनन-फानन में परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घटना से परिवार सदमे में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here