BREKING NEWS…उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सुचित कुमार सिंह बने अध्यक्ष…

0
47

चंदौली। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जिला इकाई का जनपद स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आयोजित की गई। इसमें संगठन की मजबूती की बाबत चर्चा की गई और पदाधिकारी का चयन किया गया। इसमें इंजीनियर सुचित कुमार सिंह को अध्यक्ष व राजेश कुमार सिंह को सचिव और धर्मेंद्र कुमार जायसवाल को उपाध्यक्ष चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को संगठन की मजबूती के लिए शपथ दिलाई गई।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को संगठन की मजबूती के लिए एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है।जिस साथी को संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारी मिली है इसका निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें,ताकि संगठन मजबूत हो सके। इस दौरान इंजीनियर एके श्रीवास्तव, इंद्र बहादुर यादव, अंजेश पटेल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here