BREAKING NEWS….जनपद में विद्युत व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु बैठक संपन्न

0
65

चंदौली से अभिषेक जायसवाल….

CHANDAULI NEWS ऊर्जामंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 31.07.2023 से 06 अगस्त 2023 तक पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि सम्पर्क अभियान के तहत् जनपद-चन्दौली में विद्युत व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रबन्ध निदेशक, पू0वि0वि0नि0लि0, वाराणसी श्री शम्भू कुमार, जिलाधिकारी निखिल टी0 फुडे, मुख्य अभियन्ता(वितरण), वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी श्री आनन्द प्रकाश व मुख्य अभियन्ता श्री सर्वेश खरे की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा0 विधायक पं0दीन दयाल उपाध्याय नगर श्री रमेश कुमार जायसवाल द्वारा की गई। बैठक में मा0 विधायक चकिया श्री कैलाश खरवार, मा0 विधायक सकलडीहा श्री प्रभुनारायण सिंह, मा0 विधायक सैयदराजा के प्रतिनिधि श्री मृत्युन्जय सिंह, मा0 सांसद चन्दौली के प्रतिनिधि श्री जगत नारायण तिवारी व माननीय सांसद राबर्ट्सगंज के प्रतिनिधि एवं जनपद चन्दौली के समस्त नगर पंचायतों के मा0 अध्यक्ष महोदय व जनपद के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। बैठक में चन्दौली जनपद के अधीक्षण अभियन्ता, श्री ओमप्रकाश चन्दौली जनपद के समस्त अधिशासी अभियन्ताओं एवं उपखण्ड अधिकारियों के साथ मौजूद रहे।
अधीक्षण अभियन्ता चन्दौली द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद-चन्दौली में विद्युत विभाग के प्रणाली के सुदृढीकरण हेतु आर0डी0एस0एस0 योजन के अन्तर्गत कुल 115.62 करोड़, नगर निकाय में विद्युत विकास कार्यो हेतु धनराशि 22 करोड़, बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 2.33 करोड की विकास परियोजनाएं एवं उ0प्र0 शासन द्वारा विशेष रूप से जनपद को आवंटित धनराशि रू0 20 करोड़ की विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत नये विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण, नये फीडरों को निर्माण, अतिभारित फीडरों का विभक्तिकरण, नये परिवर्तको की स्थापना, अतिभारित परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, जर्जर विद्युत पोल एवं तारों को बदलने का कार्य एवं बस्तियों में तारों को ए0बी0 केबल से बदलने के कार्य किये जा रहे है, जिससे जनपद चन्दौली में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मा0 ऊर्जा मंत्री जी के आकांक्षाओं के अनुरूप बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सकें।
विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत लो-वोल्टेज एवं लम्बे फीडरों के कारण सिंचाई का कार्य प्रभावित होने की समस्या से अवगत कराया गया, प्रबन्ध निदेशक ने एक से अधिक विद्युत उपकेन्द्रों को आपूर्ति करने वाले 33 के0वी0 पोषकों के विभक्तिकरण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लो-वोल्टेज की समस्या का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करायी गयी समस्यों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रबन्ध निदेशक द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here