चंदौली : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 10,41,500 बच्चों को जनपद के समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त, विद्यालय व आंगनबाड़ी सहित समस्त प्राइवेट विद्यालयों, मदरसों व अल्पसंख्यक विद्यालयों में एक फरवरी को एक से 19 वर्ष तक के समस्त शिक्षारत बच्चों व गैर शिक्षारत बच्चों को आंगनबाड़ी के माध्यम से कृमि मुक्ति के लिए ऐलबेंडाजोल की दवा (400 मिली ग्राम ) खिलाई जानी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वाईके राय ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अंतरविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जा चुका है। समस्त जनपद वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए ऐलबेन्डाजोल की दवा खिलाएं,ताकि सुरक्षित रह सकें।



