चंदौली। विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश व अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शंकर मोड़, अम्बेडकर नगर और संजय नगर में दर्जनों कनेक्शन चेक किए गए। वहीं बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही आधा दर्जन कनेक्शन का लोड बढ़ाया गया। जबकि एक लाख से अधिक राजस्व की वसूली की गई। अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हड़कम्प मचा रहा।उपखंड अधिकारी प्रथम विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन-प्रशासन ने बिजली चोरी और बकाएदारों से राजस्व वसूली के लिए चेकिंग अभियान चलाने का फरमान जारी किया गया है। इसके तहत नगर में अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। छह कनेक्शन का लोड बढ़ाया गया। वहीं एक लाख 15 हजार रुपये राजस्व जमा कराया गया। जबकि मीटर रीडरों की ओर से बनाए गए 30 कनेक्शन का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें सभी की रिडिंग सही पायी गई। इस मौके पर अवर अभियंता सुनील कुमार, दयानन्द त्रिपाठी, रामप्रवेश यादव सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता ने उपखंड सैयदराजा एवं चकिया में मीटर रिडरों एवं संविदा कर्मियों को विट वाइज बिलिंग को प्रभावी बनाने के लिए बैठक कर राजस्व में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया।