चंदौली। जनपद के 21 ग्रामीण एवं दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने एवं कोविड-19 के लक्षणयुक्त मरीजों की जांच की गई। इसका शुभारंभ मूक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर युगल किशोर राय ने किया।दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले से गांव व शहरी क्षेत्र के गरीबों को इलाज की सुविधा कराई जा रही है। मुख्यमंत्री की एक सराहनी पहल है।कहा कि चिकित्सकों ने रविवार को कुल 915 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें 351 पुरुष, 371 महिला एवं 193 बच्चे थे। वहीं पांच लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाये गये कोविड हेल्प डेस्क पर 42 मरीजों का परीक्षण एवं पांच मरीजों का कोविड एन्टीजेन टेस्ट किया गया।इसमें से किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटीव नहीं आई है। मलेरिया के कुल 36 टेस्ट हुए जिनमें से किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। टीबी के लक्षणयुक्त चिन्हित किए गए मरीजों की संख्या 11 है।वहीं मेले में आए सभी मरीजों का उपचार करते हुए आवश्यक परामर्श एवं दवाएं वितरित की गई ।