BREAKING NEWS>>> सर्पदंश से बचाव को सुरक्षा सप्ताह का होगा आयोजन

0
53

चंदौली : शासन ने सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जनपद में 29 जुलाई तक सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ आमजन को सर्पदंश से सुरक्षा के बचाव व सर्पदंश की स्थिति में क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रेडियो, टीबी आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि सर्पदंश से होने वाली जनहानि को राेका जा सके। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी की भूमिका अहम होगी। सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ प्रत्येक चिकित्सा केंद्र में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम व अन्य दवाइयां आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि सर्पदंश की घटनओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here