BREAKING NEWS… क्या है आई फ्लू या कंजनटिन वायटिस

0
1253

CHANDAULI NEWS
आई फ्लू या कंजनटिन वायटिस तेजी से फैलने वाली बीमारी है और वायरस डिसीज है। चिकित्सक डा विवेक सिंह ने दी लोगों को सलाह के मुताबिक प्रभावित मरीज के मामूली संपर्क में आने के बाद ही ये बीमारी दूसरे व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लेती है और बहुत तेजी से लोगों के बीच अपना असर दिखाती।

चिकित्सक डा विवेक सिंह ने दी लोगों को सलाह
इस बीच बच्चों में तेजी से फैलते आई फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने सलाह दी है कि आई फ्लू से प्रभावित बच्चों को स्कूल न भेजा जाए. अन्यथा ये बच्चे दूसरे बच्चों को बीमारी फैला सकते हैं। डा विवेक सिंह ने बताया कि प्रभावित लोग घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें और उचित इलाज लेकर इस बीमारी से बच सकें

क्या हैं इसके लक्षण-
आई फ्लू में आंखें लाल हो जाती हैं।
आंखों से पानी आने लगता है।
तेज जलन होती है।
पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है।
आंखों में चुभन होती है और सूजन जाती है।
तेज दर्द होता है।
आंखों में खुजली भी होती है।
इंफेक्शन अधिक बढ़ जाने पर आंखों में हेमरेज, किमोसिज हो जाता है पलकों में सूजन आ जाती है।

आई फ्लू से बचाव के उपाय-

  • पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहने।
  • टीवी या मोबाइल से दूरी बनाएं।
  • आंखों को बार-बार छूने से बचें।
  • इन्फेक्शन से बचने के लिए बारिश से बचें।
  • आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें।
  • आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here