चंदौली : एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को नरहन में तीन निजी चिकित्सालयों में छापेमारी की। आरोग्य हास्पिटल के चिकित्सक से कागजात मांगा गया तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। अस्पताल को सीज कर दिया। वहीं एक क्लिनिक का संचालक गायब मिला। स्टाफ से कागजात मांगा गया तो अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था। वहीं एक बिना नाम के क्लिनिक संचालित हो रहा था, लेकिन वहां भी कोई चिकित्सक नही मिला। टीम ने तीनों अस्पताल को सीज कर दिया।