किराना दुकान का करते थे संचालन




- हमलावर ने लबे रोड घटना को दिया अंजाम, राइफल छोड़ भागा
- हमलावर को तिलौरी गांव के पास ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
- चकिया: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार मौर्य के 40 वर्षीय भाई संतोष कुमार मौर्य की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। नगर के वार्ड नंबर सात (सहदुल्लापुर) लबे रोड पर हुई घटना से दहशत का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देकर असलहा समीप स्थित नाली में फेंक भाग रहे हमलावर को कुछ दूर स्थित तिलौरी गांव के पास ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए।
- नगर से सटे तिलौरी गांव के मूल निवासी राधेश्याम मौर्य के तीसरे नंबर के पुत्र संतोष कुमार मौर्य नगर के वार्ड नंबर सात सहदुल्लापुर स्थित किराना की दुकान का संचालन करते थे। संतोष कुमार अपनी दुकान पर थे। इसी बीच मनबढ़ युवक देवेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ प्रकाश वहां पहुंचा और गाली गलौज देने लगा। लोगों ने समझा बूझकर वापस कर दिया। कुछ ही देर बाद देवेंद्र हाथ में असलहा चमकाते हुए पुनः मौके पर पहुंच गया और गाली गलौज देने लगा।यह देख किराना की दुकान पर बैठे संतोष कुमार मौर्य बाहर निकलकर जैसी समझने का प्रयास करते हमलावर देवेंद्र ने लोडेड असलहा से सीने में गोली मार दी। असलहे को समीप स्थित नाली में फेंक भागने लगा। जिसे कुछ दूर स्थित तिलौरी गांव के पास ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। उधर घटना से हतप्रभ भाजपा नेता प्रदीप व साथियों ने निजी साधन से गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार को नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही विधायक कैलाश आचार्य, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। नशे में दुत हमलावर को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही रिश्तेदार, नातेदार सहित शुभचिंतक बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि असलहा जप्त कर लिया गया है। असलहे की जांच की जा रही है