गड्ढा बचाने में नहर में गिरा ट्रैक्टर

0
8

चंदौली : बौरी चौराहा के पास सड़क का गड्ढा बचाने के प्रयास में शनिवार की शाम ट्रैक्टर नहर में पलट गया। ट्रैक्टर पर पांच लोग सवार थे, संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
नियामताबाद ब्लाक के रोहड़ा गांव निवासी हौसिला रविवार को ट्रैक्टर लेकर कम्हरिया गांव से कन्ना लादकर रोहड़ा गांव में पहुंचाने जा रहा था। ट्रैक्टर पर ड्राइवर हौसिला के अलावा पांच अन्य लोग भी सवार थे। हौसिला ट्रैक्टर लेकर बौरी चौराहा के पास पहुंचा ही था कि सडक का गड्ढ़ा बचाने में अनियंत्रित होकर नहर के रेलिंग से टकराकर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में पलट गया। ट्रैक्टर पलटते देख ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। घटना होते देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने काफी मसक्कत के बाद हाइड्रा की सहायता से नहर में गिरे ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here