15 नमूने संग्रहित, जांच को प्रयोगशाला भेजा

चंदौली : दीपावली‚ गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्व के मद्देनजर बुधवार को मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। विभाग की ओर से पनीर, बर्फी सहित अन्य सामानों की जांच कर नमूने लिए गए। कुल 15 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग की ओर से खाद्य कारोबारी व आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के बाबत जागरूक किया गया। टीम में सहायक आयुक्त आरएल यादव, चंद्रकांत बाजपेयी, संतोष वर्मा, नेहा त्रिपाठी आदि शामिल रहीं।