13 वें दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना

0
38

चंदौली : संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का धरना गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर का भ्रमण कर सभा की।
किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। कहा कि जरूरत पड़ी तो आखिरी लड़ाई तक साथ रहेंगे। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चंदौली मेरी मातृ भूमि व कर्म भूमि है। यहां का विकास वर्तमान सरकार की ओर से अवरोधित किया गया है। आज तक एआरटीओ आफिस, सेलटैक्स, इनकम टैक्स सहित अन्य जिला स्तरीय कार्यालय मुख्यालय पर स्थापित नहीं हो सका। कांग्रेस नेत्री मधु राय ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी के बाद चंदौली का विकास नहीं हो पाया। समाजसेवी शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, अधिवक्ता झन्मेजय सिंह, राजबहादुर सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। धरने में अनिल सिंह, शमसुद्दीन, योगेंद्र यादव, संतोष पाठक सहित सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here