चंदौली : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य कोषाधिकारी पवन द्विवेद्वी के स्थानांतरण होने पर उनका माल्यापर्ण कर भावभीनी विदाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि स्थानांतरण होना विभागीय प्रक्रिया है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ला ने कहा कि आप जैसे अधिकारी बड़े भाग्य से मिलते हैं आप के समय में हम लोग को काम करने में आपसे बहुत मार्गदर्शन मिला l सत्यमूर्ति ओझा, वीरेंद्र कुमार, सैयद अली आदि उपस्थित थे।