महिला सिपाही का घर मे लटकता मिला शव
2016 बैच की कांस्टेबल 29 वर्षीय साक्षी वर्मा का घर मे मिला शव
माड़ियाव इलाके मे किराए पर पति और 2 बच्चो के साथ रहती यही महिला पुलिसकर्मी
चौक कोतवाली मे तैनात थी साक्षी वर्मा
मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली है साक्षी वर्मा
पति भी केंद्रीय बल SSB मे है तैनात
9 महीने की छुट्टी लेकर बच्चो की देखभाल कर रही थी महिला पुलिसकर्मी
8 महीने बीत चुकी थी छुट्टी और मेहज़ एक महीना ही बाकी था वापस ड्यूटी लौटने को
माड़ियाव मे किराए के मकान पर रह रहे थे पति-पत्नी
सुबह पति के उठने पर पत्नी का शव दुपट्टे के सहारे लटकता देखा
महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या – पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौत के कारणों का नहीं चला पता
माड़ियाव थाना क्षेत्र के मीना बैकरी के पास की घटना |