पुरानी पेंशन बहाल नहीं तो शिक्षक करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन

0
315

चंदौली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली सहित 17 सूत्रीय मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि सांसद व विधायक शपथ लेने के बाद आजीवन पेंशन लेते हैं, लेकिन शिक्षक कर्मचारी अपनी अवस्था के 62 वर्ष सेवा करते हैं। अवकाश प्राप्त करने के बाद 1200 रुपये से 1500 रुपये तक पेंशन प्राप्त करते है। इसमें उनका बुढ़ापा कटना मुश्किल है। कहा कि आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। यदि सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम सभी एक जुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाकर जनता के बीच में जाएंगे। हमारी 17 सूत्रीय मांगों में निशुल्क चिकित्सा सेवा, समान काम समान वेतन को भी लागू किया जाए। सतेंद्र कुमार सिंह, शशिधर सिंह, विजयंत प्रसाद, राजकिशोर यादव, अरुण मौर्य, सत्यमूर्ति ओझा आदि शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here