-जिला सृजन के 26 वर्ष बाद भी कार्यालय का अभाव
चंदौली : संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी न्यायालय भवन के निर्माण व जिले के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कचहरी का चक्रमण कर जनसभा की। कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन जिले के विकास के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपना रहे हैं। आरोप लगाया गया कि जिला सृजन के 26 वर्ष बाद भी जिला स्तरीय कार्यालय का अभाव बना हुआ है।
दीवानी न्यायालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध होने के बाद भी सरकार की ओर से आज तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया। इससे न्यायिक अधिकारियों, वादकारियों और अधिवक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन की ओर से मांगों के संदर्भ में कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में विवश होकर अधिवक्ताओं को आंदोलन का रूख अपनाना पड़ा है। चेतावनी दी कि जनहित की मांग को अविलंब पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सिविल बार के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह, पंचानन पाण्डेय, अनिल सिंह, अभिनव आनंद सिंह, झन्मेजय सिंह, शमशुद्दीन सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह व संचालन महामंत्री राजबहादुर सिंह ने किया।