CHANDAULI NEWS….
चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक विरोध करने पर चाकू से किया हमला तीन महिलाएं जख्मीमौके पर पहुंची 112 पुलिस तीनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्तीसंवाद सूत्र ,नौगढ़ (चंदौली): विकास क्षेत्र के चकरघट्टा थाना अंतर्गत जमसोत गांव में मंगलवार की भोर में चोरी की नीयत से युवक घर में घुस गया महिलाएं विरोध करने लगी तो चाकू से हमला कर दिया जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई युवक हमला कर फरार हो गया। परिवार जनों ने 112 पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस में ग्राम प्रधान के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जामसोत गांव के राजाराम और बृजेश दोनों भाई मंगलवार की भोर में नित्य क्रिया के लिए बाहर गए हुए थे घर में उसकी पत्नी मीरा उम्र 35 वर्ष चंदा उम्र 31 वर्ष और माता रामपतिया उम्र 70 वर्ष घर में अकेली थी ।गांव का ही कैलाश चोरी की नीयत से घर में घुस गया और चोरी की फिराक में लग गया मीरा ने देखा तो विरोध करने लगी मौके पर चंदा और रामपतिया भी पहुंच गए तीनों महिलाओं को देखकर युवक घबरा गया महिलाएं शोर शराबा करने लगी तो फौरन जेब से चाकू निकाल लिया और तीनों महिलाओं पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसे तीनों वहीं पर गंभीर रूप से जख्मी हो गई तो शोरगुल सुनकर गांव के लोग दौड़े हुए आए गांव वालों को देखकर युवक फरार हो गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पुलिस और ग्राम प्रधान को किया मौके पर 112 पुलिस और ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल पहुंच गए। 112 पुलिस ने चाकू को अपने कब्जे में ले लिया ग्राम प्रधान की मदद से तीनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।