ट्यूबवेल टेक्निकल एंप्लाइज के सदस्यों ने दिया धरना-मांगों को पूरा नहीं किया गया तो करेंगे आंदोलन

0
18

कई बार पत्राचार के बाद भी नहीं हुई है कार्रवा

चंदौली : ट्यूबवेल टेक्निकल एंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यालय स्थित नलकूप उपखंड कार्यालय पर धरना दिया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। चेताया कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे।खंडीय अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि संघ की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार पत्राचार से सरकार को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि तकनीकी पर्यवेक्षक सेवन नियमावली 2018 को अति शीघ्र प्रख्यापित कराया जाए। ताकि विभागीय कार्य में तत्परता आ सके। विभाग में कर्मचारियों कमी है, लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही है। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है और इसका बोझ कर्मचारियों को ढोना पड़ रहा है। कहा कि रिक्त पदों के सापेक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर नलकूप मिस्त्रियों की डीपीसी कराकर अवर अभियंता यांत्रिक पद पर पदोन्नति की जाए। अभियंता संशोधित नियमावली शासन में लंबित है। इसे तत्काल प्रख्यापित कराया जाए, ताकि पदोन्नति का कोटा 24 प्रतिशत से बढ़कर 29 प्रतिशत हो सके। धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह , आनंद, सुनील सिंह, विनोद सिंह, जौहर अहमद, प्रताप सिंह, भगवान दास, संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here