चंदौली मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मंगलवार को विधानसभा में चंदौली का नाम बदलकर वाराणसी गंगा पार किए जाने की मांग की कहां की कहां की वाराणसी की पहचान न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी है पता नहीं किन परिस्थितियों में चंदौली को पृथक जिला बना दिया गया जबकि सच्चाई यह है कि दूसरे राज्यों की क्या बात करें उत्तर प्रदेश में ही चंदौली को लोग नहीं जानते हैं काशी अति प्राचीन नगरी रही है इसकी पहचान किसी को बताने की जरूरत नहीं है ऐसे में चंदौली का नाम बदलकर वाराणसी गंगा पार किया जाए



