चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं* की बैठक दिनांक *19 जुलाई 2025 को दिन- शनिवार को समय दोपहर 2:00 बजे* से *अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर जी (IPS)* की उपस्थिती मे पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व *व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि* ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा की जिले मे रजिस्टर्ड व्यापारियो को आवश्यकता अनुसार शस्त्र लाइसेंस दिया जाना आवश्यक है इस समय जिले मे क्राइम करने वाले लोगो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही जिसपर त्वरित गति से कारवाई करने की प्रशासन से मांग है और रात को चोरी करने वाले चोरो को पकड़ने के लिये सभी बाजारों मे रात्रि के समय पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त को बढ़ाई जाय जिससे चोरी की घटनाओ को रोकी जा सके, *जिलाध्यक्ष* ने आगे कहा की सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानो पर सुरक्षा के मद्देनज़र अपने दुकानों पर कैमरे लगाने की आवश्यकता है जिससे किसी घटना का खुलासा करने मे काफी मददगार होता है। *प्रदेश मंत्री/ जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल* ने कहा की जिले मे चन्दासी चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली से व्यापारियो मे काफी नाराजगी है अपराधिक गतिविधियों वाले लोगो के प्रति इनकी कार्यशैली संदेह के घेरे मे है ऐसे लोगो को तत्काल चौकी से हटाया जाना आवश्यक है *वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल* ने कहा की चकिया मे सैदुपुर,मे रात्रिकालीन चेकिंग अभियान मे कमी हो रही जिस कारण अपराधिक गतिविधि बढ़ती जा रही है पुलिस पेट्रोलिंग को तेज किया जाना बहुत आवश्यक है। *सकलडीहा अध्यक्ष कृष्णा सेठ* ने बैठक मे कहा की सकलडीहा बाजार मे क़स्बा इंचार्ज की कार्यप्रणाली से व्यापारियो मे काफी रोष है इनकी भाषा शैली के कारण अन्य नागरिक भी परेशान है पुलिस प्रशासन से व्यापारियो की माँग है की इनके प्रति कड़ी करवाई की जाय। जिले भर के कई बाजारों से आये हुये अन्य पदाधिकारियो ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर *अपर पुलिस अधीक्षक* महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया। कार्यक्रम के अन्त मे *प्रान्तिय सदस्य वरिष्ठ व्यापारी एव भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित स्व०अवतार सिंह* के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी।——————————————-आगे *जिलाधिकारी* कार्यालय पर जाकर *जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी* ने प्रमुख पदाधिकारीयो के साथ *जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग* को पुष्पगुच्छ दिया और डीडीयू नगर मुग़लसराय के व्यापारियो की समस्याओं से अवगत कराया जिसके जल्द समाधान का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में प्रमुख रूप से – *अशोक केशरी,महमूद आलम,गुरदीप सिंह,भानु यादव,अशोक मौर्य,अभिमन्यु प्रजापति,अनिल जायसवाल,गुलाम गौस,जुनेद अंसारी,राजेश जायसवाल, आशीष, हनुमान चौरसिया,मुरारी लाल,*, सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।



