वाराणसी न्यूज़ “जाड़ता राजा” महानाट्य को देखने के लिए शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्यों की बैठक आयुक्त सभागार में।ज़िलाधिकारी महोदय ने विषय के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही ज़िला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी अवध किशोर सिंह जी ने समन्वय स्थापित किया। सभी बंधुओं से आग्रह है कि शिवाजी के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित इस महा नाट्य को सपरिवार अवश्य देखें। बीएचयू के एम पी थियेटर में २१ से २६ नवम्बर 5.30 से 8.30 तक।