चंदौली जिला मुख्यालय स्थित साहू जी पोखरा पर छठ पूजा के शुभ अवसर पर डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल और यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के तरफ़ से निःशुल्क स्वस्थ शिविर लगाया गया जिसमें 150 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उन्हें उचित परामर्श देकर दवा का वितरण भी किया गया l डॉ शुभम सिंह ने बताया कि छठ पूजा पर आई सभी माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उन्हें उचित सलाह दी गई lप्रबंधक डॉ धनंजय सिंह,डॉ शुभम् सिंह, अमन सिंह, शिवम् कश्यप, शुभम् कश्यप, शेखर,सितेश,रोहित,अभिजीत,स्नेहा,प्रतिमा,प्रिय, ब्यूटी उपस्थित रहे l