चंदौली रिर्पोट अभिषेक जायसवाल।




पुलिस सैलरी पैकेज के तहत शुक्रवार को बैंक आफ बड़ौदा चंदौली शाखा की ओर से मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को चेक प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने दुर्घटना में मृत भगवान यादव की पत्नी कलावती को साठ लाख रूपए का दुर्घटना बीमा चेक सौंपा। साथ ही मृतक चंद्रसेन यादव की धर्मपत्नी ज्ञानमति देवी को 15 लाख रूपए का सामान्य बीमा चेक प्रदान किया। एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों का सहयोग व सहयता करने के लिए मैं सैदव तत्पर हूं। उन्होंने मृतक पुलिस कर्मियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। कहा कि मुझसे जो भी सहयोग होगा उसके लिए मैं तैयार हूं। आप लोग अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करा सकते है। शाखा प्रमुख धमेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस सैलरी पैकेज का समझौता बैंक आफ बड़ौदा द्वारा किया गया है। दुर्घटना अथवा सामान्य मौत पर पुलिस कर्मियों के परिजनों को राहत राशि बैंक के मुख्य शाखा से उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं व सहूलियत प्रदान किया जाए। इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। साथ ही बैंक के ग्राहकों की किसी भी समस्या का निस्तारण प्रमुखता से किया जाता है। इस मौके पर ज्वाइंट मैनेजर प्रमोद कुमार, सहायक प्रबंधक पियुष पांडेय आदि मौजूद रहे।