BREAKING NEWS….. बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज की दक्षिणी छोर की गिरी दीवार, एक मजदूर की मौत; 3 लोग घायल

0
79

निर्माण कार्य करने वाले चार मजदूर मलबे में दबे
एक की मौत,तीन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की दीवार गिरने से एक की मौत हो गयी हैं जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य करके सबको जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू चौधरी (32 वर्ष) भटभिया जिला नौरंगा बिहार का निवासी बताया जा रहा है। वहीं घायल मजदूरों में कुशल (60 वर्षीय) निवासी गोबरिया नालंदा बिहार का है, जबकि सोनी चौधरी (32 वर्ष) और राजेश चौधरी 26 वर्षीय निवासी पियुबा नालंदा बिहार के रहने वाले हैं ।सूचना के बाद जिला हॉस्पिटल पर अपर जिलाधिकारी अभय पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। हालांकि तत्काल कंपनी के डीजीएम रंगा राव से बात कर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा दिया जा रहा है और जो भी विधिक सहायता होगी, उसे भी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।वहीं अपर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।वहीं इनके हाल को जानने के लिए मौके पर सपा के सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछने की कोशिश की तथा उनकी अच्छे उपचार के लिए सक्षम अधिकारियों से कहने तथा व्यवस्था कराने का कार्य में जुट गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here