BREAKING NEWS…विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस”के अवसर पर बृहद शिविर का आयोजन

0
45

CHANDAULI NEWS

“विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस”के अवसर पर बृहद शिविर का आयोजन-“विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर बृहद मानसिक रोग नियंत्रण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक-9 सितंबर-2023 को प्रातः 10:00 बजे से किया किया । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ डॉoयुगल किशोर राय-मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली द्वारा किया गया, उनके द्वारा यह बताया गया कि वर्तमान समय में मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है जिसके कारण बहुत से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है कुछ लोग मानसिक रोगों से पीड़ित होकर आत्महत्या जैसे जघन्य कृत्य भी कर डालते हैं ऐसी स्थिति से बचाव हेतु मानसिक रोग उत्पन्न करने वाले करण को जानना एवं उनसे बचने हेतु संतुलित व्यवहार अपने अंदर परिवर्तन लाना व उन समस्याओं का सही उपचार व निदान कर ही पीड़ित व्यक्तियों को बचाया जा सकता है तथा उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का थीम है “कार्रवाई के माध्यम से आशा पैदा करना”। उक्त शिविर में जिला अस्पताल चंदौली के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉoनितेश सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मरीजों का जांच कर उचित सलाह एवं दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉo प्रदीप कुमार पांडे-प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l उक्त कार्यक्रम में आसपास के काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया अनेक लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया तथा अनेक लोगों का नि:शुल्क उपचार किया गया l प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य चंदौली l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here