BREAKING NEWS….आशा कार्यकर्ताओं ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया प्रदर्शन ।

0
53

चंदौली जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों की आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का तीन साल से मानदेय नहीं मिला। जबकि इससे पहले लोगों ने डीएम से भी मिलकर शिकायत दर्ज कराया था। लेकिन सुध नहीं ली गई। ऐसे में लोगों ने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों का बहिष्कार करके काम ठप कर देंगी।आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनी को स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का गांवों में सफल संचालन की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन तीन साल से अब तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया सर्वे सहित कुल छह प्रकार के कार्यक्रमों को संचालित किया गया। जिसे सफल बनाने के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया। इसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने निर्धारित प्रोफार्मा पर मानदेय भरकर जमा कर दिया गया। जिसे स्वास्थ्य विभाग के लोगों के द्वारा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। परन्तु अफसरों की लापरवाही के चलते उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है।डीएम से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहींऐसे आशा कार्यकर्ताओं के सामने अपने परिवार को चलाने की आर्थिक संकट खड़ी हो गई है। लोगों ने बताया कि मानदेय के भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डीएम से मिलकर गुहार लगाया जा चुका है।परन्तु अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है। ऐसे नाराज होकर लोगों ने फाइलेरिया सर्वे सहित अन्य कार्य ठप कर दिया है।अब मानदेय मिलने के बाद ही सर्वे के कार्य को किया जाएगा। इस दौरान ऊषा किरण, नीतू देवी, नीरा देवी, सीमा चौहान, रेखा गोंड, केवला देवी, निर्मला देवी, तनुजा सिंह सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here