किसान पर मुकदमा दर्ज करने काे ले एसपी से मिले पूर्व विधायक

0
87

एसपी ने किया आश्वस्त, मामले की होगी निष्पक्ष जांच

चंदौली : सैयदराजा विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी डा अनिल कुमार से मुलाकात की। उन्होंने धानापुर के किसान नमन दुबे के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने को लेकर पत्रक सौंप मामले की जांच करानेे के साथ किसान के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस करने की मांग की। एसपी ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक सुशील सिंह ने साजिश के तहत किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही धानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया। कहा कि नमन दुबे पर पुलिस ने विभिन्न धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जबकि सिंचाई के लिए कैनाल से पानी छोड़ने के लिए नमन आंदोलन कर रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक की साजिश के चलते सिंचाई विभाग के कर्मचारी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कहा कि पुलिस को मुकदमा दर्ज करने से पहले मामले की जांच कराने की जरूरत थी, लेकिन की मनमानी के कारण मुकदमा दर्ज किया गया। मांग किया कि दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here