कुल 151 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रुपये 25 लाख की लागत के 285 सहायक उपकरण हुआ वितरित

0
31

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स, बी.के.पी.एल. की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण का हुआ वितरणट्राई साइकिल का हुआ वितरण151 निःशक्त बच्चों को माननीया राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिहं ने बांटे उपकरण

चंदौली कृषि विज्ञान केंद्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स, बी.के.पी.एल., डी.डी.यू. नगर को सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। माननीया राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिहं ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के मंशानुरूप इंडियन मिल कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स बी.के.पी.एल की सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को दैनिक जीवन को आसान करने में बड़ी मददगार साबित होगी। उन्होंने दिव्यांगों को फूलमालाएं पहनाकर ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) दिव्यांगजन के साथ ही असहाय वृद्धजन का जीवन भी सुलभ बनाने में जुटा है। जो लोग ठीक से चल नहीं पाते थे, वे आज कृत्रिम अंगों की बदौलत दौड़ रहे हैं और जो दृष्टिहीन असहाय होकर घर के एक कोने में बैठे रहते थे, वह सेंसर युक्त छड़ी की बदौलत खुद चलकर अपने काम कर रहे हैं। आपको अवगत करा दे कि विगत दिनांक 04 सितम्बर 2023 को चंदौली सदर खण्ड कार्यालय एवं दिनांक 09 सितम्बर 2023 को विकास खण्ड सकलडीहा कार्यालय में 151 एलिम्को द्वारा पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 25 लाख की लागत के 285 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरित किये गया। श्री सुमन कुमार उपमहाप्रबन्धक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बी.के.पी.एल. डी.डी.यू. नगर, श्री राजेश नायक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, चंदौली, श्री मृणाल कुमार, उप प्रबन्धक एलिम्को, श्री चंदन चांद, अवर प्रबन्धक एलिम्को, श्री विकास कुमार, अवर प्रबन्धक एलिम्को की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।*दिव्यांगजनों को वितरित होने वाले उपकरणों* बैट्री चालित ट्राईसाइकिल 20, ट्राईसाइकिल 86, फोल्डिंग व्हील चेयर 15, बैसाखी 74, वाकिंग स्टिक 26, कान की मशीन 36, सुगम्य केन 06, स्मार्ट फोन 04, ए.डी.एल. किट 03, सेल फोन 03, कैलीपर्स और कृत्रिम अंग 12 का हुआ वितरण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here