चंदौली : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीएपी खाद की किल्लत व दामों में की गई वृद्धि के खिलाफ राज्यपाल के नाम संबोधित पत्रक कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि डीएपी खाद की कमी के चलते अन्नदाता परेशान हैं। भाजपा सरकार की ओर से डीएपी के दामों में वृद्धि कर दी गई है। इससे किसानाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग किया कि डीएपी खाद की कमी को दूर कर उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ दामों की गई वृद्धि को वापस लिया जाए। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, मधु राय, दिलीप यादव, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।