चंदौली : संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से जिला न्यायालय व मुख्यालय के विकास के लिए अधिवक्ताओं की ओर से किया जा रहा आंदोलन शुक्रवार को 21वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि उनकी मांग को अनसुना कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अधिवक्ताओं के आंदोलन को कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया। बार के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह, जयप्रकाश सिंह, महामंत्री राजबहादुर सिंह, झन्मेजय सिंह, शमशुद्दीन सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।
अधिवक्ताओं के आंदोलन को आप का समर्थन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को आम आदमी पार्टी का समर्थन पत्र दिया। हर तरह से सहयोग करने की बात कही।जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह स्वयं यहां 20 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं तथा अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय वह मुख्यालय निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़े है। आम आदमी पार्टी ने हमेशा अधिवक्ता हित को अपनी प्राथमिकता में रखा है। राजधानी क्षेत्र के सभी अधिवक्ताओं को अरविंद केजरीवाल दस लाख रुपये तक का लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्रदान करते हैं तथा अधिवक्ताओं के पत्नी-पति और 25 वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों को भी पांच लाख तक का लाभ प्रदान किया जाता है। लक्ष्मण तिवारी, अरविंद विश्वकर्मा, संतोष कुमार, संतोष कुमार दुबे आदि शामिल थे।