चंदौली किसान न्याय मोर्चा के संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, शमीम अहमद मिल्की, धर्मदेव कुशवाहा, मुन्ना यादव, कृष्णकांत यादव, रोहित यदुवंशी आदि के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल एडीएम राजस्व चंदौली से मिलकर प्रांतीय राजमार्ग चंदौली से चहनिया चौड़ीकरण के लिए किसानों की जमीन मकान व दुकान का उचित मुआवजा दिए बगैर कोई भी निर्माण का नहीं होगा इस संबंध में एडीएम चंदौली ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 18 या 21 जुलाई को किसानों के संग अधिकारियों की बैठक होगी और आपसी सहमति से मुआवजा देने के बाद निर्माण कराया जाएगा इस संबंध में किसान नेताओं ने स्थानीय फगुइया गांव में जन चौपाल लगाकर अधिकारियों के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यदि आपसी बातचीत से मामला हल नहीं हुआ तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य है इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण और किसान नेता उपस्थित थे जिसमें राकेश कुमार कुशवाहा, गुलाब यादव, सुशील यादव, बेचन साव, हीरावती देवी बम बम विश्वकर्मा, मुन्नू यादव आदि लोग उपस्थित थे।