एम.म्यूज में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं संकाय टॉपरवर्तमान में प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत हैं डा. अद्विता पांडेयउपलब्धि से परिवार के साथ ही शुभचिंतकों में खुशी का माहौल
चंदौली। बीएचयू का 104वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। इसमें चंदौली निवासी डॉ. अद्विता पाण्डेय को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिला। वह वाद्ययंत्र सितार में एम. म्यूज में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संकाय टॉपर बनीं।
डा. अद्विता ने एम. म्यूज में 92% अंक प्राप्त कर संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) उत्तीर्ण की और बीएचयू से पीएचडी पूरी की। उनका शोध विषय “एन एनालिटिकल स्टडी ऑफ म्यूजिक विथ कल्चरल एंथ्रोपोलॉजी इन द स्पेशल रेफरेंस ऑफ वाराणसी” था, जो प्रो. राजेश शाह के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. अद्विता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से प्राप्त की। उन्होंने कक्षा 10वीं में 88.9% और 12वीं में 73.5% अंक अर्जित किए। इसके बाद बीएचयू से बी. म्यूज ऑनर्स में 80% अंक के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की और शीर्ष स्थान हासिल किया। डॉ. अद्विता वर्तमान में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता पन्ना लाल पांडेय चंदौली पॉलिटेक्निक के पूर्व प्रवक्ता और द रमन पब्लिक स्कूल के संस्थापक हैं, जबकि माता कमलावती पांडेय भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हैं।