पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने निकाय उप चुनाव में जीत की भरी हुंकार…

0
95

CHANDAULI NEWS

सैयदराजा। नगर पंचायत सैयदराजा के निकाय उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल के चुनाव प्रचार में ठाकुर बाड़ी के मैदान में शुक्रवार को सत्यनारायण केशरी की अध्यक्षता में आयोजित नुक्कड़ सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने जीत की हुंकार भरी। विधायक सुशील सिंह प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जिताने का निवेदन किया। इस अवसर पर डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पिछले चुनाव नगर की जनता ने पूरे सम्मान के साथ विजई बनाया था। बीजेपी के ये विजय रथ रुकने नहीं चाहिए। रीता मद्धेशिया के अध्यक्षता में नगर पंचायत में देश व प्रदेश की सरकारों के द्वारा जारी योजनाओं का लाभ मिला। दुर्भाग्य बस वह भगवान को प्यारी हो गई। केन्द्र व प्रदेश की लाभकारी योजनाएं फिर इस नगर पंचायत को मिले इस लिए इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को फिर जिताकर सरकार को मजबूत बनाने में योगदान दें। नगर के जनता को सेफ है, बंटेंगे तो कटेंगे नारों का याद दिलाया। कहा चुनावों में झूठ बोल कर ठगने वालों से सावधान रहें । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, अनिल सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अमित अग्रहरि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here