श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक जा घुसी

0
49

चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव समीप नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हुआ है.यहां अलसुबह श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक जा घुसी. इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

विदित हो कि टूरिस्ट बस 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर झारखंड से केदारनाथ धाम जा रही थी. इस दौरान झांसी गांव के समीप हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें उज्जवल गोस्वामी 63 वर्ष निवासी जामताड़ा झारखंड, गोदावर घोष 74 वर्ष वर्धमान, उत्तम गोलमारा जिला धनबाद, सिंटू पंडेसर जिला वर्धमान गंभीर रूप से घायल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here