मॉडल आईटीआई उच्चीकरण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसां का लोकार्पण मा. केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा किया गया

0
19

CHANDAULI NEWS….

चंदौली अब मॉडल/हाईटेक आईटीआई है: मा. सांसद श्री महेंद्र नाथ पांडेय

वर्तमान में 13 ट्रेड में कराया जा रहा है अध्यापन, 4 ट्रेड टाटा ने किए स्थापित

पहली बार एक्जाम वाराणसी के बजाय इसी संस्थान में कराया गया

416 बच्चे हैं इस समय अध्ययनरत

पिछले कुछ महीने के अंदर लगभग 2500 छात्र/छात्राओं को रोजगार मेले के माध्यम से दिया गया रोजगार

चंदौली पांच विकसित ग्रामीण लोकसभा में शामिल

मा. मोदी जी और योगी जी की सरकार गरीबों के विकास की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है: मा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरकार आपके द्वार भावना का साकार रूप है: श्री महेंद्र नाथ पांडेय

मा. विधायक श्री रमेश जायसवाल ने जनपद के अन्य विकास कार्यों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उच्चीकरण के लिए मा. सांसद का जताया भार

इस अवसर और मा. विधायक श्री रमेश जायसवाल,मुख्य विकास अधिकारी श्री एस. एन.श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,अन्य जनप्रतिनिधिगण,प्राचार्य मॉडल आईटीआई रेवसा एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here