उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
CHANDAULI NEWS
नगर के मानसनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के बहुद्देशीय प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित रोजगार मेला में रेलवे के पीडीडीयू मंडल के साथ डाक, बैंक सहित विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले 147 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को संबोधित किया।
केंद्रीय विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट दबाकर रोजगार मेले की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। सभा में चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चालू वर्ष दस लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब तक दस रोजगार मेले में लगभग नौ लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है। बाकी बचे महीने में और भी नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नही विश्व का नेतृत्व कर रहा है। इसके बाद उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।