किसान अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो भूमि अधिग्रहण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा….

0
36

चंदौली। किसान न्याय मोर्चा और भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की बैठक रविवार को फगुईया में हुई। इसमें प्रभावित किसानों ने उचित मुआवजे की मांग की और चेतावनी दिया कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो भूमि अधिग्रहण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।इस दौरान किसान न्याय मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसानों को जिस तरह लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा उल- जलूल तरीके से नोटिस जारी किया गया है। जबकि नोटिस जारी करने का अधिकारी जिलाधिकारी या अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जाना चाहिए। कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम में चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है। जिसका अनुपालन नहीं किया जाना शर्मनाक है। गोविंद उपाध्याय द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में जिलाधिकारी को तलब किया गया है। इस दौरान शमीम अहमद मिल्की ,इंद्रजीत शर्मा, धर्मदेव कुशवाहा ,रोहित यदुवंशी उपस्थित रहे। अध्यक्षता कृशकांत यादव व संचालन सुशील यादव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here