चंदौली: पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के रूप में तैनात अनिल कुमार पांडेय को रिक्ति के समायोजन के क्रम में बबुरी थाने इंस्पेक्टर बनाया गया है।पीआरओ अनिल पांडेय को फिर से मिल गया थानाचंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने जनपद में तैनात 2 उपनिरीक्षकों व 9 निरीक्षकों समेत 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इस दौरान 4 थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। सभी थानों पर नए लोगों को तैनाती मिली है, जबकि कुछ थानों के प्रभारी को पुलिस लाइन में आमद करने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात कुछ लोगों को सेल का प्रभारी भी बनाया गया है।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के रूप में तैनात अनिल कुमार पांडेय को रिक्ति के समायोजन के क्रम में बबुरी थाने इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं मॉनिटरिंग सेल में तैनात हरिश्चंद्र राम को इलिया थाने का नया प्रभारी बनाकर समायोजन करने की कोशिश की गई है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रमेश यादव को धीना थाने का नया थाना प्रभारी बनाकर रिक्ति के समायोजन की कोशिश की गई है, जबकि विवेचना सेल में तैनात हरिनाथ प्रसाद भारती को चकरघट्टा थाने का प्रभारी निरीक्षक बना दिया गया है और चकरघट्टा थाने में तैनात राजेश राम को पुलिस लाइन में आमद करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए अन्य तबादलों में धीना थाने के प्रभारी सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन में जाने का निर्देश दिया गया है, जबकि इलिया थाने के प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह को गैर जनपद में स्थानांतरण हेतु रिलीव करते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। इसके अलावा बबुरी थाना प्रभारी के रूप में कम कर रहे अमित कुमार को भी गैर जनपद तबादले के लिए रिलीव करते हुए पुलिस लाइन में आमद करने के लिए कहा गया है, जबकि काफी दिनों से निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से मॉनिटरिंग सेल का नया प्रभारी बना दिया गया है। उप निरीक्षक दीपक कुमार को पुलिस लाइन से एंटी रोमियो सेल के प्रभारी के रूप में नयी तैनाती दी गयी है। वहीं बलुआ थाने में अपराध निरीक्षक के रूप में तैनात जय सिंह को पुलिस लाइन में आमद करने के लिए कहा गया है। इनके ऊपर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया था।